आज हम बात करेंगे द्रोपती के श्राप के कारण कुत्ते क्यों करते हैं खुले में सहवास तो चलिए शुरू करते हैं.
यह कहानी महाभारत काल की बताई जाती है. आपने द्रोपदी की सुहाग रात की कहानी में देखा था कि जब अर्जुन विवाह करके द्रौपदी को घर लाए थे तो माता कुंती ने अपने किसी काम में व्यस्त होने की वजह से बिना देखे अनजाने में सभी भाइयों को यह आदेश दिया था. कि सभी भाई मिलकर इस को आपस में बराबर बराबर बांट लो. माता कुंती की बात का मान रखने के लिए सभी भाइयों ने द्रोपदी से विवाह किया था. पांडवों में यह भी निर्धारित हुआ था कि द्रोपदी पांचो पांडवों के साथ समय व्यतीत करेगी और जब द्रोपति किसी पांडव के साथ समय व्यतीत कर रही होगी तो उनके कक्ष में किसी दूसरे का जाना मना होगा.
लेकिन एक बार इसी दौरान कुछ ऐसी घटना घटित हुई थी. जिसकी वजह से कुत्तों को यह श्राप मिला था. कि उन्हें सहवास करते समय पूरी दुनिया देखेगी, कहते हैं कि जब भी कोई एक पांडव द्रोपती के कक्ष में जाया करता था. तो वह अपनी पादुका द्वार पर उतार दिया करता था. ताकि कोई दूसरा पांडव पादुका को देखकर कक्ष में प्रवेश ना करें. परंतु एक बार जब अर्जुन अपनी पादुका प्रवेश द्वार के बाहर उतार कर द्रोपती के साथ प्रेम प्रसंग में लीन थे. तभी वहां पर एक कुत्ता आया और खेल खेल में उस कुत्ते ने अर्जुन की पादुका उठा लिया और पास के जंगल में जाकर उसके साथ खेलने लगा.
लेकिन उसी दौरान भीम अपने कक्ष की ओर प्रस्थान कर रहे थे. उन्होंने देखा कि द्रोपति के कक्ष के बाहर कोई पादुका नहीं रखी है. और वह द्रोपति के कक्ष में प्रवेश कर गए. जिसके बाद भीम को अपने कक्ष में देखकर द्रोपति शर्मिंदा हो गई और बहुत ही क्रोधित होते हुए भीम से कहा कि उसने कक्ष में प्रवेश क्यों किया जबकि अर्जुन ने अपनी पादुका प्रवेश द्वार के बाहर उतारी हुई थी. इस पर भीम ने कहा कि कोई भी पादुका द्वार पर नहीं रखी है. दोनों भाई कक्ष के बाहर आए और उन्होंने पादुकोण को खोजना शुरू कर दिया. पादुका को ढूंढने ढूंढने पास के जंगल में पहुंच गए. उन्होंने देखा कि एक कुत्ता अर्जुन की पादुकोण के साथ खेल रहा है.
द्रोपति इस बात से बहुत ही लज्जित महसूस कर रही थी. तो उन्होंने क्रोध में आकर कुत्ते को यह शराब दे दिया कि जैसे आज मुझे किसी ने सहवास करते हुए देखा है. उसी तरह तुम्हें सारी दुनिया सहवास करते हुए देखेगी. तभी से माना जाता है कि कुत्ते सहवास करते समय लोक लज्जा की चिंता नहीं किया करते हैं. तो दोस्तों आज आपको यह बात पता लग ही गई होगी कि द्रोपती के श्राप के कारण कुत्ते खुले में सहवास करते हैं. दोस्तों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें और साथ ही हमें कमेंट करके भी जरूर बताएं.